विज्ञापन

बधाई दो: राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं पेरेंट्स, फोटो शेयर कर बोले- आने वाला है बेबी

बॉलीवुड के चहेते कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने जीवन के नए अध्याय में कदम रखने जा रहे हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की.

बधाई दो: राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं पेरेंट्स, फोटो शेयर कर बोले- आने वाला है बेबी
राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं पेरेंट्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के चहेते कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने जीवन के नए अध्याय में कदम रखने जा रहे हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की. इस खबर को सुनने के बाद दोनों के फैंस भी एक्साइटेड हो गए. राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. राजकुमार और पत्रलेखा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें एक पालना दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है- 'Baby on the way' यानी कि बेबी आने वाला है. इस पोस्ट के साथ राजकुमार राव ने लिखा, 'उत्साहित हूं'. बस फिर क्या था, इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड से लेकर फैंस तक, हर कोई इस खूबसूरत जोड़ी को बधाई देने लगा.

'सिटीलाइट्स' के सेट पर हुई थी मुलाकात

राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात एक दशक पहले हुई थी और 2014 में फिल्म 'सिटीलाइट्स' में साथ काम करने के बाद उनके रिश्ते को नया मोड़ मिला. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने नवंबर 2021 में चंडीगढ़ में शादी रचाई. राजकुमार कई बार यह कह चुके हैं कि पत्रलेखा उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं.

सेलेब्स ने दी बधाई

सेलेब्स भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे. भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, पुलकित सम्राट, सोहा अली खान, और स्मृति ईरानी जैसे सितारों ने कपल को दिल से बधाइयां दीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार जल्द ही फिल्म 'मालिक' में नजर आने वाले हैं, जो 11 जुलाई को रिलीज़ होगी. वहीं पत्रलेखा को आखिरी बार फिल्म 'फुले' में देखा गया था. फिलहाल तो उनके फैंस इस नए सफर की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com