नई दिल्ली:
शुक्रवार को 3 बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर दस्तक दी. राजकुमार राव की 'न्यूटन', संजय दत्त स्टारर कमबैक फिल्म 'भूमि' और श्रद्धा कपूर की अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना की लाइफ पर आधारित फिल्म 'हसीना पारकर'. रिलीज के पहले दिन 'भूमि' और 'हसीना पारकर' ने अच्छी शुरुआत की और 'न्यूटन' महज 96 लाख ही कमा पाई थी. लेकिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में शुक्रवार के मुकाबले 162.5% की ग्रोथ देखने को मिली. फिल्म के खाते में शनिवार को 2.52 करोड़ आए और इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 3.48 करोड़ रु. पहुंचा.
पढ़ें: Exclusive: क्या ऑस्कर में जाने वाली 'Newton' इस इरानी फिल्म की नकल है?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Exclusive: क्या ऑस्कर में जाने वाली 'Newton' इस इरानी फिल्म की नकल है?
संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 2.47 करोड़ रहा. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में सिर्फ 22 लाख रु. का इजाफा हुआ और दो दिनों में फिल्म 4.72 करोड़ रु. ही कमा पाई.#Newton shows REMARKABLE 162.5% GROWTH on Sat... Fri 96 lakhs, Sat 2.52 cr. Total: ₹ 3.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2017
बात करें श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' की तो इसने पहले दिन 1.37 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि दूसरे दिन फिल्म के खाते में 1.40 करोड़ आए. बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूमि' और 'न्यूटन' के मुकाबले 'हसीना पारकर' ने उम्मीद से कम कमाई की है.#Bhoomi Fri 2.25 cr, Sat 2.47 cr. Total: ₹ 4.72 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2017
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं