विज्ञापन

पुष्पा 2 से लेकर कल्कि 2898 एडी और जवान को टक्कर देगी रजनीकांत की कुली, इस एक्टर ने बोला कमाएगी 1000 करोड़

संदीप किशन ने बताया कि उन्होंने कुली मूवी के करीब 45 मिनट के सीन देखे हैं. जिसके बाद वो ये दावा कर सकते हैं कि फिल्म 1 हजार करोड़ रु की कमाई आसानी से करेगी.

पुष्पा 2 से लेकर कल्कि 2898 एडी और जवान को टक्कर देगी रजनीकांत की कुली, इस एक्टर ने बोला कमाएगी 1000 करोड़
कुली मूवी देख एक्टर संदीप किशन ने किया 1000 करोड़ कमाने का दावा
नई दिल्ली:

रजनीकांत की फिल्म रिलीज होना यानी कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल करना है. एक्टर संदीप किशन ने रजनीकांत की अपकमिंग कुली मूवी को लेकर कुछ ऐसा ही दावा किया है. साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. अपनी फिल्म मजाक के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये बात कही. असल में रजनीकांत और लोकेश कनगराज के साथ संदीप किशन की एक फोटो वायरल होने के बाद से ये अटकलें लग रही थीं कि वो भी कुली फिल्म में नजर आएंगे. क्योंकि, वो पिक कुली मूवी के सेट पर ही खींची गई थीं. इन अटकलों से इंकार करने के बाद संदीप किशन ने ये दावा भी किया कि कुली मूवी 1000 करोड़ रु. की कमाई करेगी.

45 मिनट की मूवी देख किया दावा

संदीप किशन ने बताया कि उन्होंने कुली मूवी के करीब 45 मिनट के सीन देखे हैं. जिसके बाद वो ये दावा कर सकते हैं कि फिल्म 1 हजार करोड़ रु की कमाई आसानी से करेगी. इसी फिल्म के सेट पर वो फिल्म मेकर लोकेश कनगराज से मिलने गए थे. तब से ही उनके कुली फिल्म से जुड़ने की अटकलें लगने लगी थी. हालांकि संदीप किशन ने ये साफ कर दिया कि वो अभी लोकेश सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बने हैं. लेकिन इस बारे में बातचीत जारी है. और, वो बहुत जल्द उनके साथ काम करते हुए दिख सकते हैं.

एक्शन पैक्ड मूवी होगी कुली

बात करें रजनीकांत की कुली मूवी की, तो ये एक एक्शन पैक्ड मूवी होने जा रही है. जो सोने की तस्करी करने वालों के इर्द गिर्द घूमेगी. रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हसन, सत्यराज और शुबिन शाहिर भी नजर आएंगे. कुछ ही दिन पहले मेकर्स ने ये इंफॉर्मेशन भी शेयर की कि फिल्म में पूजा हेगड़े भी होंगी. साथ ही आमिर खान भी फिल्म में कैमियो करते दिख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com