विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

पॉलिटिक्स के मंच पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं साउथ सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हासन

राजनीति में प्रवेश की चर्चा के बीच शीर्ष अभिनेताओं रजनीकांत एवं कमल हासन के मलेशिया में कार्यक्रम में एकसाथ मंच साझा करने की संभावना है.

पॉलिटिक्स के मंच पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं साउथ सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हासन
चेन्नई: राजनीति में प्रवेश की चर्चा के बीच शीर्ष अभिनेताओं रजनीकांत एवं कमल हासन के मलेशिया में कार्यक्रम में एकसाथ मंच साझा करने की संभावना है. फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रजनीकांत आज रात मलेशिया के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं हासन अभी अमेरिका में हैं उनके वहां कल पहुंचने की संभावना है. रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश का ऐलान कर दिया है लेकिन हासन ने अभी इसको लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि उन्होंने (हासन) ने राजनीति में अपने प्रवेश को लेकर मजबूत संकेत दिये हैं.

पढ़ें: विजयकांत की पत्नी का बड़ा हमला, रजनीकांत और कमल हासन के बारे में कही यह बड़ी बात

यह कार्यक्रम ‘नदिगार संगम’ के नये भवन के निर्माण के लिए धन इकट्ठा किये जाने के लक्ष्य के साथ किया जा रहा है. इसे आधिकारिक तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ कहा जाता है.

VIDEO: राजनीति में रजनीकांत ने रखा कदम

(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com