
राजेश खन्ना की फैमिली की तीसरी पीढ़ी भी अब लाइमलाइट बटोरने को तैयार है. कुछ दिन पहले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार सुर्खियों में थे और अब राजेश खन्ना की नातिन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये जब अपनी नानी और राजेश खन्ना की वाइफ डिंपल कपाड़िया के साथ दिखीं तो सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें देखते ही रह गए. आप भी उन्हें देखेंगे तो शायद नजरें हटाना भूल जाएंगे. राजेश खन्ना की नातिन अब तक फिल्मों में आई नहीं है पर अंदाज किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं था. इन्हें देख शायद आप भी पूछ बैठें कि क्या डेब्यू की तैयारी है.
ये हैं राजेश खन्ना की नातिन
इंस्टाग्राम पर विरल भियानी ने ये वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में नाओमिका सरन, डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आ रही हैं. नाओमिका सरन ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में बेहद दिलकश लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक लॉन्ग और एक मीडियम, स्टाइलिश नेकपीस कैरी किया है. अपना बालों को हल्का सा कर्ल देकर उन्होंने बाल खुले ही रखे हैं. ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है. अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए.
मौसी पर गई हैं
आपको बता दें कि नाओमिका सरन राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं. उनकी खूबसूरती देखकर फैन्स भी अब यही सवाल कर रहे हैं कि क्या फिल्मों में आ की तैयारी है. कुछ फैन्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि नाओमिका ने अपने नाना यानी कि राजेश खन्ना जैसे नैन नक्श पाए हैं तो कुछ फैन्स को वो अपनी मौसी ट्विंकल खन्ना की तरह नजर आईं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नाओमिका सरन मैडॉक फिल्म्स के जरिए डेब्यू की तैयारी में हैं. दिनेश विजन की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म्स में वो अगस्त्य नंदा के अपोजिट नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं