विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जाने से कुछ पहले राजामौली ने 'पठान' को लेकर किया यह ट्वीट, आपने पढ़ा क्या

आरआरआर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो कैटगरी में मुकाबले में उतरी है. लेकिन पुरस्कार समारो हमें जाने से पहले एस.एस. राजामौली ने शाहरुख खान की पठान को लेकर किया यह ट्वीट.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जाने से कुछ पहले राजामौली ने 'पठान' को लेकर किया यह ट्वीट, आपने पढ़ा क्या
राजामौली ने शाहरुख खान की पठान को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

आरआरआर फिल्म के लिए आज काफी अहम मौका है. फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो कैटगरी में मुकाबले में है और पूरी टीम पुरस्कार समारोह में पहुंची है. फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ पुरस्कार समारोह में पहुंचे हैं. लेकिन खास यह कि पुरस्कार समारोह में जाने से कुछ समय पहले ही राजामौली ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए एक ट्वीट किया है.

राम चरण ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया था. इस पर शाहरुख खान ने राम चरण का आभार जताते हुए ट्वीट किया था, 'शुक्रिया मेरे मेगा पावर स्टार राम चरण. जब आपकी आरआरआर की टीम ऑस्कर लेकर भारत आएगी, प्लीज मुझे इसे छूने देना. लव यू.'

अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में जाने से कुछ देर पहले एस.एस. राजामौली ने शाहरुख खान की पठान को लेकर ट्वीट किया है, 'ट्रेलर कमाल का लग रहा है. बादशाह की वापसी. ढेर सारा प्यार शाहरुख खान. पठान की पूरी टीम को शुभकामनाएं.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: