विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

Raja Saab Teaser: कल्कि 2898एडी के बाद प्रभास का नया अवतार, 'द राजा साहब' का आया टीजर, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर पक्की

कल्कि 2898एडी के बाद प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' का टीजर रिलीज हो गया है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Raja Saab Teaser: कल्कि 2898एडी के बाद प्रभास का नया अवतार, 'द राजा साहब' का आया टीजर, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर पक्की
प्रभास की राजा साब का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार फिल्म निर्माता-निर्देशक मारुति की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साहब' का टीजर रिलीज हो गया है. निर्माताओं ने सोमवार को यानी आज सोशल मीडिया पर टीजर को शेयर किया. टीजर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं प्रभास का अनदेखा अंदाज फैंस का ध्यान खींच रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसकी सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है और संगीत थमन एस ने दिया है. टीजर से पहले निर्माताओं ने प्रभास के 45वें जन्मदिन के मौके पर ‘द राजा साहब' का मोशन पोस्टर जारी किया था.

दो मिनट के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत जंगल में पियानो पर बज रहे 'हैप्पी बर्थडे' गाने से होती है. इसके बाद जंगल में घूमते हुए एक रहस्यमयी शख्स दिखता है, जो एक पुराने महल में ले जाता है. इसी दौरान तेलुगू सुपरस्टार प्रभास का लुक दिखाई दिया था. 

गौरतलब है कि राजा साब को मारुति ने डायरेक्ट किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. थमन एस ने इसमें म्यूजिक दिया है. 'द राजा साहब' के कलाकारों में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार की तिकड़ी शामिल है. पैन-इंडिया ‘द राजा साहब' 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू के साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

बता दें, प्रभास की इससे पहले कल्कि 2898एडी और सालार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने ताबड़तोड़ कलेक्शन हासिल कर कमाई के रिकॉर्ड कायम किए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com