बॉलीवुड में कपूर खानदान हमेशा ही पॉपुलर रहा है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, कपूर खानदान की हर पीढ़ी ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. कपूर खानदार ना केवल सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में दोस्ती और रिश्तेदारी में भी बढ़ चढ़ कर आगे रहा है. राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा भले ही फिल्मों में ना दिखी हों लेकिन उनकी शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे दिखे थे. हाल ही में ऋतु नन्दा की शादी की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान दिखाई दे रही हैं.
ऋतू नंदा की शादी की फोटो में ऐसी दिखीं थीं वहीदा रहमान
ये फोटो फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है 1969 में राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा की शादी का रिसेप्शन आरके स्टूडियो में हुआ था. उस वक्त उस जमाने की खूबसूरत और जहीन एक्ट्रेस वहीदा जी के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला. इस फोटो में शरारा पहन कर आईं वहीदा रहमान के साथ छोटे से बोनी कपूर खड़े हैं, उनके बगल में दिलीप धवन खड़े हैं और उसके साथ एक्टर कुमार गौरव भी खड़े हैं. कहते हैं कि इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के जाने माने स्टार शामिल हुए थे. उसी वक्त की ये फोटो है जिसे बोनी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
ऋतु नंदा के बेटे की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी से हुई है
आपको बता दें कि ऋतु नंदा की शादी जाने माने बिजनेसमैन राजन नंदा के साथ हुई थी. ऋतु खुद एक मशहूर पॉलिसी एडवाइजर रही थीं. उनके नाम पर एक ही दिन में 17 हजार लाइफ इंश्योरेंस करवाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.
ऋतु और राजन नंदा के बेटे निखिल नन्दा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. इस लिहाज से ऋतु और राजन नंदा अमिताभ बच्चन के समधी हुए. कपूर खानदान में राज कपूर की लाडली ऋतु नंदा को हर कोई बहुत ज्यादा प्यार करता था. उनके भाई रणधीर कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर ऋतु नंदा के काफी करीब थे .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं