
1970-80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती की पॉपुलैरिटी एक अलग लेवल पर थी, उन्हें बॉलीवुड का डिस्को किंग कहा जाता था. उनके डांस मूव्स कमाल के थे. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के डांस से कई एक्टर रश्क भी खाते थे. कपिल शर्मा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के फेमस एक्टर रहे राज बब्बर ने उस फिल्म के किस्से को याद किया, जिसमें वो मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आए थे और उनके डांस को देखकर उन्होंने अपना एक अलग सिंडिकेट बना लिया था, फिर कोरियोग्राफर के सामने अजीब हरकतें करने लगे. सोशल मीडिया पर राज बब्बर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो.
राज बब्बर का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर bollykike नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में वह अपनी फिल्म हम पांच को लेकर एक किस्सा शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोनी कपूर की पहली फिल्म हम पांच थी, उन्होंने मजाकिया के अंदाज में कहा कि इस फिल्म में एक से बढ़कर एक डांसर थे, जैसे- नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर और हंसने लगे. वहीं, मिथुन की टांग खींचते हुए उन्होंने कहा कि वह अच्छे डांसर नहीं थे. उनको जो मूवमेंट बताओ वह कर लेते थे. उन्होंने कहा कि हम सब मिथुन से दुखी हो गए और हमने अपना एक अलग सिंडिकेट बना लिया और कोरियोग्राफर कमल मास्टर के सामने हम लोगों ने गाली खाने वाला काम किया. उन्होंने कहा हमें तो डांस नहीं करना था, इसलिए हमने तय किया कि नीचे से गाली आएगी, तो हम भाग जाएंगे. सोशल मीडिया पर राज बब्बर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और इस मजेदार किस्से को सुनकर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं, मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर हैं.
ऐसी थी हम पांच की कहानी
17 नवंबर 1980 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म हम पांच बोनी कपूर की पहली फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन बापू ने किया था. यह एक एक्शन फिल्म थी, जिसमें एक तानाशाह एक छोटे शहर पर शासन करता था. उसकी आज्ञा का पालन न करने वालों पर अत्याचार करता था, जिससे लड़ने के लिए मिथुन चक्रवर्ती, राज बब्बर, नसीरुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर आगे आते हैं और उसके अत्याचार को खत्म करने का फैसला करते हैं. इस फिल्म में शबाना आज़मी, अनिल कपूर, दीप्ति नवल जैसे कलाकार भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं