
5 दिन में 50 करोड़ पार हुई RAID
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
5 दिन में Raid ने बटोरे 53.03 करोड़ रुपये
मंगलवार को फिल्म के खाते में आए 5.76 करोड़ रु.
60-65 करोड़ है फिल्म का बजट
'रेड' की कमाई पर लगा ब्रेक, 50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर Raid का बजट 60-65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार को) 10.04 करोड़ की कमाई की. शनिवार को इसने 13.86 करोड़ और रविवार को 17.11 करोड़ रुपये बटोरे. सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट हुई और इसके खाते में 6.26 करोड़ रुपये आए. Raid को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा है.
#Raid maintains the momentum... Crosses ₹ 50 cr mark... Is eyeing an IMPRESSIVE Week 1 total... Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr, Sun 17.11 cr, Mon 6.26 cr, Tue 5.76 cr. Total: ₹ 53.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2018
Leaked Pics: कपिल शर्मा के शो में फिर होगी इनकी वापसी, पहले ही एपिसोड में पड़ गई RAID
बता दें, Raid 80 के दशक में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अभिनेता अजय देवगन के दमदार अभिनय की भी तारीफ़ बनती है जो एक्शन हीरो होते हुए भी हाथ-पांव हिलाए बिना आंखों से सारा एक्शन कर जाते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पड़ी 'रेड', दो दिन में कमा लिए इतने करोड़
अजय देवगन की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि वह जहां एक तरफ 'गोलमाल' और 'सिंघम' जैसा मसाला सिनेमा करते हैं, वहीं 'दृश्यम' और 'रेड' में सहज और ज़मीन से जुड़े किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनकी फिल्में वास्तविकता के काफी करीब रहती हैं. ‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं और यह फिल्म 16 मार्च को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं