
80 के दशक प्रसिद्ध अभिनेत्री राधिका सरथकुमार (Radhika Sarathkumar) ने ऋषि कपूर की फिल्म "नसीब अपना अपना" में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था, जो 1986 में रिलीज हुई थी. टी रामा राव निर्देशित इस फिल्म में एक गांव की साधारण लड़की के किरदार से उन्होंने लाखों दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. बता दें, इस किरदार में उनकी टेढ़ी चोटी थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थी, जिन्हें आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने के बावजूद कुछ सालों बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह तीन शादियां कर चुकी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
राधिका सरथकुमार एक्टर- पॉलिटिशियन फैमिली से रखती हैं ताल्लुक
राधिका सरथकुमार तमिल एक्टर कम पॉलिटिशियन मद्रास राजगोपालन राधाकृष्णन (जिन्हें MR राधा के नाम से जाना जाता है) और उनकी पत्नी गीता की बेटी हैं. चूंकि उनकी मां गीता एक श्रीलंकाई तमिल थीं, इसलिए राधिका ने भारत, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में अपनी पढ़ाई पूरी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MR राधा ने 1967 में दिग्गज एक्टर एमजी रामचंद्रन पर गोली चलाई थी.
राधिका सरथकुमार ने अपने जीवन में 3 बार की थी शादी
राधिका सरथकुमार का निजी जीवन काफी दिलचस्प रहा है. बता दें, उन्होंने 1985 में मलयालम एक्टर से प्रोड्यूसर बने प्रताप पोथेन से शादी की थी. हालांकि, उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा और जल्द ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद, अभिनेत्री ने रिचर्ड हार्डी नामक एक ब्रिटिश नागरिक से शादी कर ली. फिर भी, उनके रिश्ते में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए. जिसके बाद उन्होंने 4 फरवरी, 2001 को पूर्व बॉडीबिल्डर सरथकुमार रामनाथन से तीसरी शादी की थी.
राधिका के तीसरे पति, सरथकुमार रंगनाथन भी एक एक्टर, प्रोड्यूसर और अब पॉलिटिशियन हैं. दोनों ने दो तमिल फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें नम्मा अन्नाची (1994) और सूर्यवंशम (1997) शामिल हैं. बता दें, दोनों एक बेटे राहुल और एक बेटी रायने के माता- पिता हैं. खबरों के अनुसार, रायने ने 2016 में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर अभिमन्यु माथुर से शादी की थी।
राधिका सरथकुमार की फिल्मों के बारे में
राधिका सरथकुमार ने 1978 की तमिल फिल्म, "कीजहक्के पोगुम रेल" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है और इनके लिए कई पुरस्कार भी हासिल किए. उन्हें कई फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं, जिनमें "न्यायम कावली" (1981) के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री का पुरस्कार, "धर्मा देवथाई" (1986), "नीथिक्कु थंडानई" (1987) और "केलाडी कनमनी" (1990) के लिए सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेत्री का पुरस्कार, और कई अन्य शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं