विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

वाइन पीकर शूटिंग करना पड़ा प्रियंका चोपड़ा को महंगा, हो गईं घायल

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान घायल हो गई. प्रियंका के घुटने में चोट आई है.

वाइन पीकर शूटिंग करना पड़ा प्रियंका चोपड़ा को महंगा, हो गईं घायल
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान घायल हो गई. प्रियंका के घुटने में चोट आई है. प्रियंका ने शुक्रवार को अमेरिकी शो के बारे में अपने प्रशंसकों से कुछ बातें साझा की. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "शूटिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट आई है. मेरे साथ सेट पर एक फिजियोलॉजिस्ट है और मेरे घुटने की चोट अगले तीन सप्ताह में ठीक हो जाएगी. एलेक्स वापस क्वांटिको में आ गई है." प्रियंका ने कहा कि इटली में शूटिंग के दौरान वह और उनके क्रू के सदस्यों ने ज्यादा ही टस्कन वाइन पी ली.

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शाही शादी में प्रियंका नहीं बनेगीं 'दुल्हन की सहेली'
 उन्होंने कहा, "इटली में शूटिंग के दौरान मैं मुख्य कलाकारों में एकमात्र अभिनेत्री थी, इसलिए मैं क्रू के साथ रात में बाहर गई. जहां हमने टस्कन वाइन ज्यादा मात्रा में पी." जोशुआ सफ्रान 'क्वांटिको' के निर्माता हैं. इसमें प्रियंका ने एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है. पैरिश को एफबीआई में हैं.

VIDEO: प्रियंका चोपड़ा से खास मुलाकात

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Priyanka Chopra, Quantico, प्रियंका चोपड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com