
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर किया ट्वीट
खास बातें
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट
- महिलाओं को लेकर प्रियंका ने कही ये बात
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
देश आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन सभी महिलाओं का जिक्र है, जिन्होंने समाज में बदलाव लाकर इतिहास रचा. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Twitter) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अमृत कौर, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, दुर्गावती देवी, कमला नेहरू, कस्तूरबा गांधी, सरोजिनी नायडू और रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान विभूतियों को दिखाया गया है.
History is made when women take strides towards change. ????????
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 15, 2020
Happy #IndependenceDay ???????? #womeninhistory#changemakerspic.twitter.com/mk7Oz6ERRL
यह भी पढ़ें
निक जोनस ने शकीरा के साथ जबरदस्त अंदाज में की बेली डांसिंग, तो पत्नी प्रियंका चोपड़ा का यूं आया रिएक्शन
पति निक जोनस संग रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, देखकर फैंस बोले- '2 लव बर्ड्स'
'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में शुरू किया अपना नया बिजनेस, सोना होम में मिलेगी भारतीयता की झलक
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कह रही हैं, "वंदे मातरम, वह रानियां थीं, वह योद्धा थीं. वह क्रांतिकारी थीं, वह मैंसेजर थी, सपोर्टर थी, बेशक कई लोगों की नेता थीं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम ने कई सारी ताकतवर और निडर महिलाओं को जन्म दिया. हर किसी ने इस संग्राम में अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया और उनमें से हर कोई हमारे दिलों और इतिहास में हमेशा के लिए बना रहेगा." इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "इतिहास तब बनता है जब महिलाएं बदलाव की ओर बढ़ती हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां."
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ऐसे सेलेब्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह आए दिन अपनी फोटो और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक अपनी भतीजी के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अमिताभ बच्चन के गाने पर डांस करती हुई नजर आईं थी.