बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है. एक्ट्रेस की यह फोटो तब की है, जब वह साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका चोपड़ा ने इस फोटो को शेयर करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया, साथ ही उन्होंने बताया कि अगर लड़कियों को मौका मिले तो वह बदलाव लाने की पूरी हिम्मत रखती हैं. प्रियंका चोपड़ा की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
फोटो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मिस वर्ल्ड का क्राउन पहने व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "18 वर्ष की उम्र में मिस वर्ल्ड बनी. साल 2000 था. ऐसा लग रहा है, जैसे यह कल का ही दिन हो, जब मैं अपने इस सपने को जी रही थी. अब 20 साल बाद, यथास्थिति को बदलने के लिए मेरा उत्साह उतना ही मजबूत है और मैं जो कुछ भी करती हूं वह उसके मूल मे है. मुझे सच में विश्वास है कि लड़कियों में बदलाव लाने की शक्ति है यदि उन्हें वे अवसर मिलें, जिनकी वह हकदार हैं.
अजय देवगन की 'तान्हाजी' ने 35वें दिन भी मचाया तूफान, कमाए इतने करोड़
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस जायरा वसीम भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. फिल्मों से अलग कुछ ही दिन पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का गाना What A Man Gotta Do भी रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों पति-पत्नी ने साथ में खूब धमाल मचाया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं