प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 15 जनवरी, 2022 को सरोगेसी से बिटिया के माता-पिता बने थे. प्रियंका की बिटिया को लेकर लंबे समय से इंतजार था कि वह उसका क्या नाम रखेंगी. वैसे प्रियंका चोपड़ा को अपनी संस्कृति से प्यार है और निक जोनास का भी कुछ ऐसा ही मामला है. इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि वह जब भी अपनी बिटिया का नाम रखेंगी तो यह दो संस्कृतियों का संगम होगा. अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी का नाम रिवील हो गया है. यह नाम भारतीय और पश्चिमी संस्कृति का संगम है.
टीएमजेड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बिटिया का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास रखा है. इस रिपोर्ट में यह जानकारी मालती के बर्थ सर्टिफिकेट के जरिये मिली है. मालती का जन्म 15 जनवरी को शाम आठ बजे सैन डिएगो के अस्पताल में हुआ. इस तरह से प्रियंका-निक की बेटी के नाम को लेकर चला आ रहा, सस्पेंस अब खत्म हो गया है. मालती का अर्थ होता है, एक प्रकार की लता. जिसमें वर्षा ऋतु में सफेद रंग के सुगंधित फूल लगते हैं.
प्रियंका चोपड़ा के काम की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अमेजम प्राइम की सीरीज 'सीटाडेल' की शूटिंग खत्म की है. वे 'द मैट्रिक्स 4' में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, बॉलीवुड में वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं. निक और प्रियंका साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
कियारा आडवाणी ने अपने लुक से किया प्रभावित, पैपराजी को दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं