
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही इंडिया से दूर अमेरिका में रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अकसर वह अपने फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह खाने के टेबल के सामने बैठी हैं और ढेर सारा खाना देखने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. खाने की टेबल पर इतना सारा खाना देखकर प्रियंका इतना क्यूट सा एक्सप्रेशन देती है जो देखने लायक है. प्रियंका ने इस फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- क्या करू मैं इन सब का.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की यह फोटो सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा पसंद की गई आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कुछ घंटे के अंदर इस फोटो पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और ढेर सारे कमेंट. प्रियंका चोपड़ा के इस वायरल हो रही फोटो में खाने की हर वह चीज की झलक देख सकते हैं जिसे देखने के बाद किसी के मुंह में पानी आ जाए जैसे- वेफल्स से लेकर पोच्ड अंडे तक. खाने के इतनी सारी आइटम देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने क्यूट सा एक्सप्रेशन दिया है वह फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वह तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग में खासा व्यस्त है.

rajkumar rao
Photo Credit: rajkumar rao
प्रियंका चोपड़ा के इस फोटो पर फैन्स से लेकर कई सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं, राजकुमार राव ने कमेंट करते हुए लिखा- ''प्रियंका आप सब खत्म कर सकती हैं'', कमॉन पीसी. बता दें कि जल्द ही प्रियंका चोपड़ा फिल्म द व्हाइट टाइगर में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म जल्द ही नेटफिलक्स पर रिलीज होने वाली है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग कर रही हैं इस फिल्म में उनके साथ सेलीन डायोन और सैम ह्यूगन नजर आएंगे. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा मैट्रिक्स 4 में भी नजर आने वाली है जिसकी शूटिंग करके हाल ही में वह बर्लिन से लौटी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं