बालीवुड और हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास लंदन में अपने के शो के दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के दिए अनोखे गिफ्ट के साथ नजर आईं. प्रियंका ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपनी इस स्टोरी में चाचा चौधरी की टी-शर्ट पहन रखी थी, जो उन्हें अनुष्का शर्मा ने गिफ्ट की थी. उन्होंने स्टोरी पर लिखा, "मुझे अभी भी मेरी चाचा चौधरी वाली टी-शर्ट पसंद है. धन्यवाद अनुष्का शर्मा."
इसके बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें उन्होंने सिटाडेल 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, नादिया इज बैक. क्लिप में वह सेट की झलक दिखाते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस सिटाडेल 2 के रिलीज डेट को लेकर अपडेट देने की बात कह रहे हैं. वहीं उन्हें नादिया के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
इससे पहले हाल ही में, प्रियंका ने अपने गायक पति निक जोनास के जन्मदिन पर लंदन में परफॉर्म करने के दौरान अपने पुराने पलों को शेयर किया था. एक्ट्रेस ने निक और अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
इसमें रूसो ब्रदर्स कार्यकारी निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं. शो में रिचर्ड मैडेन ने मेसन केन की भूमिका और प्रियंका ने नादिया सिंह की भूमिका निभाई है. शो में केन, एक सिटाडेल का जासूस है, एक नए संगठन, मैंटिकोर की खोज करता है. इसका नेतृत्व डाहलिया (लेस्ली मैनविले) करती है, जिसके कारण एक दुर्घटना होती है. आठ साल बाद, वह काइल कॉनरॉय के रूप में चुपचाप रह रहा है, उसकी याददाश्त मिट चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं