
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शुक्रवार को बयान जारी कर लंदन में किसी भी तरह कोविड-19 (Covid 19) नियमों का उल्लंघन करने से इनकार किया. इससे पहले, ब्रिटिश मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई थीं कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर एक सैलून गई थीं. ब्रिटेन में लॉकडाउन नियमों के अनुसार सैलून बंद रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन करने पर मालिक पर 10,000 पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है.
खबरों के अनुसार लंदन में 'टेक्स्ट फॉर यू' फिल्म की शूटिंग कर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नॉटिंग हिल में वुड कलर सैलून में थीं, तभी पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों ने सैलून पहुंचकर मालिक को मौखिक रूप से आगाह किया और उस पर कोई जुर्माना नहीं लगाया.अभिनेत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रियंका फिल्म के सिलसिले में सैलून में थीं और पुलिस ने उन्हें वहां जाने की अनुमति दी थी.
मौनी रॉय व्हाइट लहंगा पहन यूं खुशी से झूमती आईं नजर, Video शेयर कर बोलीं- लव इट...
प्रवक्ता ने कहा, ''सरकारी अनुमति के बाद फिल्म के लिये प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बालों को कलर किया गया था. प्रोडक्शन के लिये व्यक्तिगत रूप से सैलून खुला हुआ था और वहां मौजूद सभी लोगों की जांच हुई थी. साथ ही डीसीएमसी के दिशानिर्देशों और फिल्म प्रोडक्शन नियमों का पालन किया गया था.''
नुसरत भारूचा ने मेकअप रूम में खड़े होकर इंग्लिश गाने पर किया शानदार डांस, देखें Video
प्रवक्ता ने कहा, ''ब्रिटेन में फिल्म और टीवी प्रोडक्शन की अनुमति है. किसी भी स्थान पर सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शूटिंग की जा सकती है. सैलून जाने के लिये हासिल किया गया अनुमति पत्र पुलिस को दिखाया गया, जिस पर उन्होंने संतुष्टि प्रकट की.'' इससे पहले पुलिस ने एक समाचार पत्र में जारी बयान में कहा कि था कि उन्हें अभिनेत्री के सैलून जाने के बारे में बुधवार शाम पता चला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं