वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत को मेडल दिलाकर शानदार शुरुआत की. सोशल मीडिया पर इसके लिए उन्हें खूब बधाई भी मिली. अब एक भारत की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. प्रिया मलिक की इस खबर के बाद बॉलीवुड गलियारे से भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा है. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने प्रिया मलिक को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
Another day, another win.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 25, 2021
Congratulations, #Priya_Malik. We are proud of you.???????? pic.twitter.com/9gaPvE60v3
प्रिया मलिक (Priya Malik) की फोटो को शेयर कर सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा: "एक और दिन, एक और जीत. प्रिया मलिक हमें आप पर गर्व है." सनी देओल ने इस तरह प्रिया मलिक को बधाई दी है और उनका हौसला बढ़ाया है. सनी के इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. सनी देओल ने शनिवार को मीराबाई चानू द्वारा टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर भी बधाई दी थी.
बता दें कि प्रिया मलिक (Priya Malik) ने 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. प्रिया मलिक हरियाणा के जिंद की रहने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं