विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 10, 2023

अब ओटीटी पर आएगी साउथ की हॉरर वेब सीरीज, इस प्लेटफॉर्म पर मचाएगी अपना कोहराम, टीजर देख फैंस बोले- OMG

प्राइम वीडियो ने 24 नवंबर को अपनी आने वाली तमिल हॉरर, ऑरिजिनल सीरीज़ 'द विलेज' के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा करते हुए टीजर रिलीज कर दिया है.

Read Time: 2 mins
अब ओटीटी पर आएगी साउथ की हॉरर वेब सीरीज, इस प्लेटफॉर्म पर मचाएगी अपना कोहराम, टीजर देख फैंस बोले- OMG
साउथ की हॉरर फिल्म द विलेज का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग तमिल हॉरर ऑरिजिनल सीरीज़ 'द विलेज' के प्रीमियम की तारीख की घोषणा की, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था. मिलिंद राऊ के डायरेक्शन में बनी 'द विलेज' एक हॉरर सीरीज है, जो अश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी, और शमिक दासगुप्ता के इसी नाम के ग्राफिक हॉरर उपन्यास पर आधारित है, जिसे शुरुआत में याली ड्रीम वर्क्स द्वारा प्रकाशित किया गया था. द विलेज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए बड़े ही कठिन मिशन पर निकलता है. स्टूडियो शक्ति प्रोडक्शंस के बैनर तले बी.एस. राधाकृष्णन द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को मिलिंद राऊ, धीरज वैद्य और दीप्ति गोविंदराजन ने लिखा और क्रिएट किया है.

इस सीरीज़ में लोकप्रिय तमिल एक्टर आर्य मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ दिव्या पिल्लई, आझिया, आडुकलम नरेन, जॉर्ज मायन, पी.एन. सनी, मुथुकुमार के., कलैरानी एस.एस., जॉन कोक्कन, पूजा , वी. जयप्रकाश, अर्जुन चिदम्बरम, और थलाइवासल विजय जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी बेहद अहम किरदार निभाए हैं.

यह सीरीज़ 24 नवंबर को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर तमिल में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया है, तथा इसके सबटाइटल अंग्रेजी में उपलब्ध हैं. 'द विलेज' प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज़ है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनू निगम ने सम्मान करते हुए धोए आशा भोसले के पैर, लोग बोले यही सब देखकर भारतीय होने पर गर्व होता है
अब ओटीटी पर आएगी साउथ की हॉरर वेब सीरीज, इस प्लेटफॉर्म पर मचाएगी अपना कोहराम, टीजर देख फैंस बोले- OMG
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़
Next Article
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;