बॉलीवुड कलाकार सेल्फ आइसोलेशन में रहकर भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसा ही हाल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को लेकर भी देखने को मिला. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंन मसाला डोसा बनाना सीख लिया है. प्रीति जिंटा की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही उनके फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. अपनी फोटो में एक्ट्रेस हाथ में एक प्लेट लिये नजर आ रही हैं, जिसमें मसाला डोसा रखा हुआ है.
Yesss ! Finally learnt how to make Masala Dosa It's incredible how we have not gone out for 16 days nor met anyone.Trying to stay positive & productive while we stay in #day16 #quarantine #cooking #dosa #lockdown #stayhome #staysafe #ting pic.twitter.com/EydSBrfjsi
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 27, 2020
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की इस प्लेट में मसाला डोसा के साथ दो तरह की चटनी और सांभर भी रखा नजर आ रहा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आखिरकार मैंने सीख लिया कि मसाला डोसा कैसे बनाया जाता है. यह अतुल्य है कि हम 16 दिन और घर से बाहर नहीं जाने वाले हैं, न ही किसी से मिलने वाले हैं. सकारात्मक रहने की कोशिश कर रही हूं और क्वारंटाइन के दौरान कुछ न कुछ करने की भी कोशिश कर रही हूं." इससे पहले प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मम्मी से सिर में चंपी करवाती नजर आ रही थीं.
जै माता दी ???????? Champi once again ????Making the most of home quarantine ????❤️???? #Day15 #stayhome #staysafe #jaimatadi #ma #champi #navratri #mrgoodenough #patiparmeshwar #Ting pic.twitter.com/XiIruo0Yhb
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 26, 2020
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं