प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. कोरोनावायरस के कारण वो घर में ही समय बीता रही हैं और नए-नए वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा Preity Zinta) की मम्मी उनके सिर पर चंपी मालिश कर रही हैं. तभी उनके पति जीन गुडनइफ (Jin Goodenough) आते हैं और कहते हैं कि सासूं मां क्या कर रही हैं. प्रीति जिंटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के इस वीडियो को 4 घंटे में ही ढेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स कमेंट के जरिए खूब रिएक्शन भी दे हे हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा कोरोनावायरस की वजह से पिछले 10-11 दिनों से घर में बंद हैं. लेकिन वह लगातार अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और फोटो तथा वीडियो शेयर कर रही हैं. प्रीति जिंटा ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी मम्मी के सिर पर मसाज करती आई थीं.
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने सोल्जर, क्या कहना, चोरी-चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है, कोई मिल गया, कल हो ना हो, फर्ज, वीर जारा, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं