विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

खूबसूरती के मामले में अपनी मां पर गई हैं प्रीति जिंटा, महाकुंभ ट्रिप की फोटोज सामने आईं तो फैन्स करने लगे कम्पेयर

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर महाकुंभ और वाराणसी ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इनमें लोग मां और बेटी की खूब तारीफें कर रहे हैं.

खूबसूरती के मामले में अपनी मां पर गई हैं प्रीति जिंटा, महाकुंभ ट्रिप की फोटोज सामने आईं तो फैन्स करने लगे कम्पेयर
प्रीति जिंटा ने मां के साथ की कुंभ और वाराणसी यात्रा
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी मां के साथ प्रयागराज में महाकुंभ से वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा की. 'वीर-जारा' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने इन पवित्र जगहों की अपनी यात्रा की कुछ झलकियां दिखाईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी लिखा, "यह यात्रा कितनी रोमांचक रही. महा शिवरात्रि के लिए वाराणसी में हमारी महाकुंभ यात्रा को पूरा करना चाहती थीं. इसलिए मैंने उनसे कहा, बेशक मां, चलो. जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि ज्यादा भीड़ के चलते कारों की अनुमति नहीं थी और एक पॉइंट के बाद सड़कें ब्लॉक थीं. इसलिए लोग पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सकते थे. हमने तय किया कि हम वहां जाएंगे. कार में बैठने से लेकर ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा तक हमने यह सब किया और बहुत कुछ किया, हम भीड़ में चलते रहे."

यात्रा से अपने अनुभव शेयर करते हुए, प्रीति ने लिखा, वाराणसी में भीड़ बहुत अच्छी थी. मुझे कभी भी कोई नकारात्मक चीज नहीं मिली और लोग मूल रूप से अच्छे हैं. भले ही यात्रा में हमें घंटों लग गए लेकिन हमें कभी भी परेशानी महसूस नहीं हुई. इसके लिए आस्था की शक्ति और आसपास के लोगों की सामूहिक ऊर्जा का धन्यवाद."

प्रीति जिंटा ने यह भी बताया कि उनकी मां पूरी यात्रा के दौरान बेहद खुश थीं और उनके अनुसार यही सबसे बड़ी 'सेवा' है. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी मां को कभी इतना खुश नहीं देखा...वे चमक रही थीं. उन्हें देखकर मुझे अहसास हुआ कि सबसे बड़ी सेवा भगवान के प्रति नहीं बल्कि अपने माता-पिता के प्रति है. दुख की बात है कि हमें उनकी कीमत तभी पता चलती है जब हम माता-पिता बन जाते हैं. भले ही उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन आह्वान मेरा था - वे सिर्फ बहाना थीं. हम आधी रात को पहुंचे और आधी रात की आरती देखी. यह कुछ सेकंड के लिए था क्योंकि कोई वीआईपी सेवाएं अवेलेबल नहीं थीं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com