विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

प्रभु देवा के बेटे लुक्स में ही नहीं डांस में भी हैं पापा की कार्बन कॉपी, उन्हीं के गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले- डेब्यू कब

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी डांसिंग स्किल्स से वर्ल्ड के बेस्ट कोरियोग्राफर बनें प्रभु देवा ने हाल ही में अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया.

प्रभु देवा के बेटे लुक्स में ही नहीं डांस में भी हैं पापा की कार्बन कॉपी, उन्हीं के गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले- डेब्यू कब
Prabhu Deva son Rishi Raghvendra dance : प्रभु देवा ने बेटे को किया लॉन्च
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक अगर किसी बेस्ट कोरियोग्राफर का जिक्र होता हैं, तो पहला नाम प्रभु देवा का आता हैं. जिन्होंने बड़े से बड़े सुपरस्टार को कोरियोग्राफ किया हैं. इतना ही नहीं खुद की डांसिंग फिल्म भी वह बना चुके हैं. अब प्रभु देवा की विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा लगता है उनके बेटे पर आता जा रहा हैं. हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने अपने बेटे को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया, जिसे देखकर यूजर्स भी कहने लगे कि इनका डेब्यू कब होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऋषि राघवेंद्र का वीडियो

प्रभु देवा ने एक डांस प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र को बुलाया और दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया. इतना ही नहीं बेटे ऋषि राघवेंद्र ने पापा के गाने पट्टी रैप पर धुंआधार परफॉर्मेंस दी. व्हाइट कलर की शर्ट पैंट और जैकेट में प्रभु देवा के बेटे बेहद ही स्टाइलिश लग रहा हैं.

यूजर्स बोले पिता की राह पर बेटा

सोशल मीडिया पर प्रभु देवा के बेटे ऋषि राघवेंद्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, एक यूजर ने लिखा जैसा पिता वैसा बेटा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा प्रभु देवा की तरह यह भी खूब नाम रोशन करेगा, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिल्मों में कब आ रहे हो? बता दें कि ऋषि प्रभु देवा के दूसरे बेटे हैं, उनके पहले बेटे का 2008 में कैंसर से निधन हो गया था. इसके अलावा उनका एक और बेटा और एक बेटी भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com