
मारुति के डायरेक्शन में प्रभास के लीड रोल वाली "द राजा साहब" मचअवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक रही है. 2022 से प्रोडक्शन में चल रही यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि ग्रेट आंध्रा के साथ एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने कहा कि वे हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट टाल दी जाए और इसे संक्रांति के मौके पर रिलीज किया जाए.
क्या "द राजा साहब" की रिलीज संक्रांति पर होगी?
विश्व से पूछा गया कि क्या "द राजा साहब" दिसंबर में समय पर रिलीज होगी तो उन्होंने जवाब दिया, "देखिए, मैंने इसकी पब्लिक अनाउंसमेंट नहीं की. लेकिन कई लोगों का मानना है कि इसे संक्रांति पर रिलीज किया जाना चाहिए. प्रशंसक यही चाहते हैं और तेलुगु बिजनेस सर्कल भी यही चाहता है. इसे 9 जनवरी को रिलीज करने के पक्ष में ज्यादा लोग हैं."
यह स्वीकार करते हुए कि आदित्य धर की रणवीर सिंह अभिनीत "धुरंधर" भी उसी दिन रिलीज होने वाली थी, विश्व ने दावा किया कि हिंदी फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है. "हालांकि, हिंदी बिजनेस सर्कल चाहता है कि यह 5 दिसंबर को रिलीज हो क्योंकि उस समय उनके पास कोई खास रिलीज नहीं है और धुरंधर की रिलीज भी आगे बढ़ सकती है. हम वैसे भी वही करेंगे जो हमारे लिए सही होगा. फिल्म अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन हम बाद में कोई फैसला लेंगे." उन्होंने कहा.
विश्व ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पास फिल्म के 4 घंटे 30 मिनट के रॉ फुटेज हैं और मारुति 2 घंटे 45 मिनट या 3 घंटे 15 मिनट की ड्यूरेशन तय करने के लिए फैसला लेगी. प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि फिल्म का सीक्वल भी आएगा, लेकिन उसमें वही कहानी नहीं होगी, बल्कि उसी यूनिवर्स में एक अलग कहानी दिखाई जाएगी.
क्या है 'द राजा साहब' की कहानी ?
द राजा साहब एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें प्रभास डबल रोल में हैं, उनके साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन (अपनी पहली तेलुगु फिल्म) और रिद्धि कुमार भी हैं. इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया. थमन एस ने फिल्म का संगीत तैयार किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं