विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

पूजा भट्ट ने बताया क्यों शराब के लिए बेकाबू हो रहे हैं लोग, बोलीं- मैंने 3 साल से शराब को हाथ नहीं लगाया लेकिन...

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आज देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानें खोले (Liquor Shops Open) जाने को लेकर ट्वीट किया है.

पूजा भट्ट ने बताया क्यों शराब के लिए बेकाबू हो रहे हैं लोग, बोलीं- मैंने 3 साल से शराब को हाथ नहीं लगाया लेकिन...
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का ट्वीट हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूजा भट्ट का ट्वीट हुआ वायरल
शराब की लत को लेकर कही यह बात
आज ही खुली हैं देश में शराब की दुकानें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आज देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानें खोले (Liquor Shops Open) जाने को लेकर ट्वीट किया है. पूजा भट्ट ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं, और बताया है कि आखिर क्यों लोग शराब के लिए इतने बेताब हो रहे हैं. पूजा भट्ट भी किसी समय शराब का अत्यधिक सेवन करती थीं, लेकिन पिछले तीन साल से एक्ट्रेस ने इसे हाथ भी नहीं लगाया है. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूरे हालात पर बात की है. 

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने शराब की दुकानें खुलने (Liquor Shops Open) को लेकर ट्वीट किया, 'मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान को जोखिम को डाल रहे हैं, लेकि न यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानि और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं.'

'आप इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज डिप्रेशन या अन्य मानसिक सहेत से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता,  वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है. लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं. शराब उनका आसान सहारा बन रही है. आप इसे सही करना चाहते हैं? पहलें उनका दर्द कम करें.'

'जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोग हताश हो जाते हैं. एंजाइटी बढ़ जाती है. घरेलू हिंसा पर उतर आते हैं. मैं शराब नहीं पीती. उम्मीद करती हूं कभी पिऊंगी भी नहीं. दूसरे इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं. उन्हें जज मत करिए. शराब की लत बीमारी है. नैतिक कमजोरी नहीं. प्यार और मदद की जरूरत है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: