लॉकडाउन में रहते हुए भी बॉलीवुड कलाकार वर्कआउट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कभी योग करते हुए तो कभी जिम करते हुए अकसर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फोटो और वीडियो वायरल होती है. इस सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) और एक्टर नवाब शाह का नाम भी जुड़ चुका है. दरअसल, पूजा बत्रा और नवाब शाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पति-पत्नी योग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस फोटो में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वह है दोनों का योग करने का अंदाज.
पूजा बत्रा (Pooja Batra) और नवाब शाह की इस फोटो में एक्ट्रेस अपने पति के कमर पर पैर रखकर और हाथों को जमीन में टिकाकर योग करती नजर आ रही हैं. फोटो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है, जिसे लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कपल्स योग, एक्रो योग. जहां वर्कआउट है, वहीं घर है." बता दें कि पूचा बत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस हमेशा अपने फैंस में मौजूदगी दर्ज कराती हैं.
बता दें कि पूजा बत्रा (Pooja Batra) मिस इंडिया में सेकंड रनरअप रह चुकी हैं. 1997 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पूजा बत्रा 'विरासत', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'जोड़ी नम्बर वन' और 'नायक' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वहीं नवाब शाह (Nawab Shah) अब तक 'मुसाफिर', 'लक्ष्य', 'डॉन 2', 'भाग मिल्खा भाग' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में दिखे हैं. दोनों ने बीते साल ही शादी की थी, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दोनों की शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं