विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2022

पुलिसवाले ने गाड़ी में बैठ किया ऐसा रैप कि उड़ गए लोगों के होश, बोले- ये तो एमिनेम का बाप निकला...VIDEO

पुलिसवाले ने अपने रैप से लोगों का दिल जीत लिया है. इंग्लिश और हिंदी के शब्दों को मिलाकार उसने जिस तरह से रैप किया है, उसके आगे बड़े-बड़े रैपर फेल नजर आ रहे हैं

पुलिसवाले ने गाड़ी में बैठ किया ऐसा रैप कि उड़ गए लोगों के होश, बोले- ये तो एमिनेम का बाप निकला...VIDEO
पुलिसवाले के रैप ने उड़ाए लोगों के होश
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितने ही वीडियोज वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने का हुनर रखता है. देश की पुलिस को आपने अब तक लोगों की रक्षा करते हुए देखा होगा. हालांकि कुछ पुलिस के सिंगिंग और डांसिंग वीडियोज भी बीच-बीच में देखने को मिल जाते हैं. इन वीडियोज पर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. दिन रात लोगों की सेवा में जुटी पुलिस को लोग जब इस तरह से एन्जॉय करता देखते हैं तो यकीनन उन्हें भी बहुत अच्छा लगता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही पुलिसवाले का रैप वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और साथ ही इस पुलिसवाले के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को विवेक वर्मा नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप एक पुलिसवाले को गाड़ी के अंदर बैठकर जबरदस्त रैप करता हुआ देख सकते हैं. पुलिसवाले ने अपने रैप से लोगों का दिल जीत लिया है. इंग्लिश और हिंदी के शब्दों को मिलाकार उसने जिस तरह से रैप किया है, उसके आगे बड़े-बड़े रैपर फेल नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस पुलिसवाले का नाम जीवन कुमार है. जीवन जम्मू पुलिस में कार्यरत हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "यह अलग ही लेवल है". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये तो एमिनेम का बाप निकला". इस तरह से लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. आपको कैसा लगा इस पुलिसवाले का रैप? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

इसे भी देखें :स्माइल, पोज, रिपीट : 'भूल भुलैया 2' के लिए कार्तिक और कियारा की प्रमोशन ड्रिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Policeman Rap, Policeman Rap Video, Policeman Rap Video Viral, Rapper Policeman Video, Viral Video, Jammu Policeman Rap Video, Jeevan Kumar, पुलिसवाले का रैप वीडियो, पुलिसवाले ने किया रैप, पुलिसवाले का रैप वीडियो हुआ वायरल, Viral Singing Video, Police Viral Video, Policeman Viral Video, Police Funny Video, Indian Police Rap Video, Jeevan Kumar Instagram, Jeevan Kumar Hunarbaaz, Indian Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com