कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का आदेश दिया. पीएम मोदी (PM Modi) के इस ऐलान के बात लगातार बॉलीवुड गलियारों से रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma Twitter) ने इस पर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने लिखा, "ऐसा लगता है कि लोग 'कोरोना' से ज्यादा बोरियत से मर जाएंगे."
Looks like more people are going to die out of boredom than due to Corona
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 25, 2020
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, इन दिनों लगभग सभी लोग सेल्फ आइसोलेशन में हैं, हालांकि, कुछ लोग इस समय को घर में कामों में लगा रहे हैं और कुछ लोग अपने स्किल्स को निखार रहे हैं.
वहीं, बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ऐलान से पहले ही कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, साथ ही कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया था. हालांकि, अब देश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक 562 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिनमें 11 लोगों की जान भी जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं