विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2024

Phir Aayi Hasseen Dillruba trailer: फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर नए आशिक के साथ प्यार की पींगें भरेगी रानी

Phir Aayi Hasseen Dillruba trailer: हसीन दिलरुबा का सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जैसे कि पहली फिल्म में दिखाया गया था वैसा ही कुछ फिल्म की सीक्वल में देखने को मिल रहा है.

Phir Aayi Hasseen Dillruba trailer: फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर नए आशिक के साथ प्यार की पींगें भरेगी रानी
फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Phir Aayi Hasseen Dillruba trailer: हसीन दिलरुबा का सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जैसे कि पहली फिल्म में दिखाया गया था वैसा ही कुछ फिल्म की सीक्वल में देखने को मिल रहा है. फिर आई हसीन दिलरुबा में इस बार रानी (तापसी पन्नू) अपने नए आशिक (सनी कौशल) के साथ प्यार पींगे भरेगी. वहीं रानी का पति (विक्रांत मैसी) एक बार फिर से उनके प्यार में दीवाना नजर आ रहा है. फिर आई हसीन दिलरुबा के ट्रेलर की शुरुआत तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के सीन से होती है. 

इसके बाद ट्रेलर में सनी कौशल की एंट्री होती है. वहीं आखिरी में जम्मी शेरगिल भी दिखते हैं.  दूरदर्शी जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और सह-निर्मित, यह फिल्म तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी द्वारा अभिनीत स्टार-क्रॉस्ड प्रेमियों के जीवन में गहराई से जाने का वादा करती है. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल की यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

बताया जा रहा है कि फिर आई हसीन दिलरुबा की कहानी पिछली फिल्म हसीन दिलरुबा से आगे दिखाई जाएगी, जिसमें रानी कश्यप और ऋषभ सक्सेना की कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जो आगरा में एक नई शुरुआत की तलाश में हैं. वहीं फिल्म में सनी कौशल अभिमन्यु के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा इस बार रानी कश्यप और ऋषभ सक्सेना को नए दुश्मन का सामना करना पड़ेगा, जो जिमी शेरगिल के तौर पर होंगे. गौरतलब है कि मनमर्जियां और हसीन दिलरुबा की सुपर सफलता के बाद कलर येलो प्रोडक्शंस, तापसी पन्नू, सह-निर्माता और लेखिका कनिका ढिल्लों के बीच तीसरा सहयोग है. यह रचनात्मक तिकड़ी निश्चित रूप से ऐसी कहानियां देने के लिए यहां है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है और अब इस तिकड़ी के साथ निर्माता भूषण कुमार भी जुड़ गए है.
 

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: