बायकॉट ट्रेंड को ठेंगा दिखाते हुए शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जबरदस्त ओपनिंग कर चुकी है. पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. गुरुवार को नेशनल हॉलीडे होने की वजह से जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है और ये फिल्म इस मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है. पठान की इस सफलता को देखते हुए लग रहा है कि बॉलीवुड का संकट टल रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग के मामले में 50 करोड़ के एडवांस का बैरियर पहली बार टूटा. शो शुरू होने से पहले 26 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी, ये भी एक रिकॉर्ड है.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्मों का बुरा हाल रहा. ऐसे मे पठान बॉलीवुड के लिए नई उम्मीद लेकर आई है. जहां 10 करोड़ की एडवांस बुकिंग भी संभव नहीं हो पा रही थी, वहां शाहरुख खान की इस फिल्म ने 50 करोड़ की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. शाहरुख की इस फिल्म में भी वही पुराना फॉर्मूला काम कर रहा है, लोग शाहरुख को एक्शन करने देखने ही सिनेमाघरों में जा रहे हैं, जो करीब चार साल बाद वापसी कर रहे हैं.
आइए एडवांस बुकिंग के इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
पठान - 54,00,00,000
केजीएफ 2 - 42,50,00,000
बाहुबली: द कन्क्लूजन (हिंदी) - 37,53,00,000
वॉर - 29,53,00,000
ब्रह्मास्त्र 27,36,00,000
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान - 26,27,00,000
टाइगर जिंदा है - 24,76,00,000
सुल्तान - 21,53,00,000
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं