विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2025

खत्म हो गया इंतजार, पठान 2 को लेकर आ गया अब तक का बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

इस मूवी में शाहरुख खान एक  जासूस के रोल में थे. अब उनके इसी रोल को दोबारा से फिल्माने की तैयारी है. क्योंकि पठान की जबरदस्त कामयाबी के पास मेकर्स अब पठान 2 लाने की तैयारी कर रहे हैं.

खत्म हो गया इंतजार,  पठान 2 को लेकर आ गया अब तक का बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर
पठान 2 का रिलीज होना तय, अगले साल से होगी शूटिंग शुरू
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का स्पाई अवतार को पसंद करने वाले फैन्स को एक और खुशखबरी मिलने वाली है. बहुत जल्द वो किंग खान के स्पाई रूप को फिर से स्क्रीन पर देख सकते हैं. साल 2023 शाहरुख खान के लिए बहुत अच्छा गुजरा था इस साल शाहरुख खान की तीन बड़ी हिट फिल्में आई थीं. साल का आगाज हुआ था पठान मूवी से. इस मूवी में शाहरुख खान एक  जासूस के रोल में थे. अब उनके इसी रोल को दोबारा से फिल्माने की तैयारी है. क्योंकि पठान की जबरदस्त कामयाबी के पास मेकर्स अब पठान 2 लाने की तैयारी कर रहे हैं.

पठान 2 की तैयारी

पीपिंग मूव की रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपड़ा पठान 2 की तैयारी में जुटे हुए हैं. वो साल 2023 से एक अच्छी कहानी की तलाश में थे. आदित्य चोपड़ा ऐसी स्टोरी चाहते थे जो पठान की स्टोरी को भी आगे बढ़ाएं और पहले से भी ज्यादा दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स ला सके. इसलिए स्क्रिप्ट पर जमकर मेहनत की गई. इसलिए कहानी फाइनल में होने में इतना समय लग गया. बताया जा रहा है कि श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला के साथ आदित्य चोपड़ा ने ऐसी कहानी तैयारी की है. जो पहली पठान मूवी से भी ज्यादा बेहतर होगी. 

इंप्रेस हुए शाहरुख खान

कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कहानी शाहरुख खान को भी सुना दी है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को भी ये कहानी बहुत पसंद आई है. जिसके बाद आदित्य चोपड़ा अब एक डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं. जो उनकी इच्छा के अनुसार पठान 2 को बना सके. हो सकता है कि आदित्य चोपड़ा खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करें या फिर अयान मुखर्जी को ये जिम्मेदारी सौंप दें. फिलहाल शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में बिजी हैं. इसके बाद उनका अगला प्रोजेक्ट पठान 2 ही हो सकता है. जिसकी शूटिंग साल 2026 में शुरू हो सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com