फिल्म 'परी' का एक दृश्य
नई दिल्ली:
फ़िल्म परी की कहानी शुरू होती है जहां एक परिवार अपने बेटे अर्णब यानी प्रम्बरता चटर्जी की शादी के लिए एक लडक़ी देख कर लौट रहा है और अचानक उसकी कार से एक महिला टकराती है और उसकी मौत हो जाती है. वो महिला एक ईफरित यानी शैतान है जिसकी बेटी है परी यानी अनुष्का शर्मा. अबतक किसी को भी नही मालूम है कि ये मां बेटी शैतान हैं इसलिये अर्णब उस अकेली लड़की की मदद के लिए अपने घर में लाता है.
Pari Trailer: अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म 'परी' का ट्रेलर, क्या आपने देखा?
फिल्म की खासियत
ये एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म है जिसकी सबसे खास बात ये है कि इस फ़िल्म में आम डरावनी फिल्मों की तरह भूतिया ड्रामे नहीं हैं. कोई भूत या शैतान किसी से बदला लेने के लिए डरावने चेहरे नहीं बना रहा है. इस कहानी में एक ईफ़रित यानी शैतान अपनी जान बचा रही है. फ़िल्म को डरावना बनाने के बहुत सारे एलिमेंट्स हैं.
कई जगह डराने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक हैं जो वाकई डराते हैं. कई दृश्य वाकई डरावने हैं और कहानी अच्छे से आगे बढ़ती है. प्रोसित राय का निर्देशन अच्छा है. फ़िल्म का सस्पेन्स भी अच्छा है और कुछ इमोशनल सीन भी हैं. अनुष्का शर्मा, प्रम्बरता चटर्जी और रजत कपूर का दमदार अभिनय है.
देखें ट्रेलर-
फिल्म की खामियां
फ़िल्म की खामियों की अगर बात करें तो कुछ दृश्य बिना मतलब के डाले हैं और जरूरत से ज्यादा लंबे भी हैं. बीच मे फ़िल्म थोड़ी ड्रैग भी करती है मगर इन सबके बावजूद फ़िल्म में एक बात जो मेरी समझ मे आती है वो ये है कि प्यार शैतान को भी इंसान बना देता है.
अर्णब की मंगेतर ये जानती है कि वो एक गर्भवती शैतान की मदद कर रही है और उसकी कोख से जन्म लेने वाला बच्चा भी शैतान होगा. वो उन्हें मारना चाहती है मगर हथियार फेंक उस शैतान की डिलिवरी करवाती है. इस फ़िल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार.
VIDEO: मुंबई में विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल हुईं कई हस्तियां
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Pari Trailer: अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म 'परी' का ट्रेलर, क्या आपने देखा?
फिल्म की खासियत
ये एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म है जिसकी सबसे खास बात ये है कि इस फ़िल्म में आम डरावनी फिल्मों की तरह भूतिया ड्रामे नहीं हैं. कोई भूत या शैतान किसी से बदला लेने के लिए डरावने चेहरे नहीं बना रहा है. इस कहानी में एक ईफ़रित यानी शैतान अपनी जान बचा रही है. फ़िल्म को डरावना बनाने के बहुत सारे एलिमेंट्स हैं.
कई जगह डराने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक हैं जो वाकई डराते हैं. कई दृश्य वाकई डरावने हैं और कहानी अच्छे से आगे बढ़ती है. प्रोसित राय का निर्देशन अच्छा है. फ़िल्म का सस्पेन्स भी अच्छा है और कुछ इमोशनल सीन भी हैं. अनुष्का शर्मा, प्रम्बरता चटर्जी और रजत कपूर का दमदार अभिनय है.
देखें ट्रेलर-
फिल्म की खामियां
फ़िल्म की खामियों की अगर बात करें तो कुछ दृश्य बिना मतलब के डाले हैं और जरूरत से ज्यादा लंबे भी हैं. बीच मे फ़िल्म थोड़ी ड्रैग भी करती है मगर इन सबके बावजूद फ़िल्म में एक बात जो मेरी समझ मे आती है वो ये है कि प्यार शैतान को भी इंसान बना देता है.
अर्णब की मंगेतर ये जानती है कि वो एक गर्भवती शैतान की मदद कर रही है और उसकी कोख से जन्म लेने वाला बच्चा भी शैतान होगा. वो उन्हें मारना चाहती है मगर हथियार फेंक उस शैतान की डिलिवरी करवाती है. इस फ़िल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार.
VIDEO: मुंबई में विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल हुईं कई हस्तियां
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं