विज्ञापन

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की बेहद खूबसूरत वाइफ, जानें उनके बारे में खास बातें

परेश रावल हिन्दी फ़िल्मों के उम्दा अभिनेता हैं. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि उनकी वाइफ भी कुछ कम नहीं हैं. बात चाहें उनकी खूबसूरती की हो या फिर उनके क्वालिफिकेशन की. परेश रावल की वाइफ 1979 में मिस इंडिया रह चुकी हैं.

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की बेहद खूबसूरत वाइफ, जानें उनके बारे में खास बातें
परेश रावल की वाइफ रह चुकी हैं मिस इंडिया
नई दिल्ली:

परेश रावल हिन्दी फिल्मों के उम्दा अभिनेता हैं. 2014 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वहीं उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि उनकी वाइफ भी कुछ कम नहीं हैं. बात चाहें उनकी खूबसूरती की हो या फिर उनके क्वालिफिकेशन की. परेश रावल की वाइफ 1979 में मिस इंडिया रह चुकी हैं और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था. वह हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. उस दौर में वह बिकिनी सीन देने से भी नहीं कतराईं.और जब मनमाफिक फिल्में नहीं मिली तो उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

स्वरूप संपत मिस इंडिया होने के साथ ही एक बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं और अब वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. स्वरूप संपत अपने समय की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उनका जन्म 3 नवंबर 1958 को हुआ था. उनके पिता एक थियेटर आर्टिस्ट थे और एक एकेडमी चलाते थे. वहीं इनकी मां एक डॉक्टर थीं. स्वरूप को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता था. स्वरूप साल 1979 में मिस इंडिया बनीं और इसके बाद स्वरूप के लिए फिल्मों के द्वार खुल गए. उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने लगे जो कि बचपन से उनका सपना भी था.

ऐसा ही एक ऑफर मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उन्हें दिया. 1981 में फिल्म  'नाखुदा' में उन्होंने स्वरुप को ब्रेक दिया. फिल्म में उनके हीरो राजकिरण थे. यशराज बैनर से डेब्यू करना किसी भी न्यूकमर के लिए बड़ी बात होती है और इस फिल्म के बाद स्वरुप के लिए भी फिल्मों को ऑफर्स की लाइन लग गई. इसके बाद मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें अपनी अगली फिल्म 'नरम गरम' में लीड हीरोइन कास्ट किया. फिल्म जबरदस्त हिट हुई. इसके बाद स्वरुप ने कई बड़ी-बड़ी फिल्में साइन की.

स्वरूप साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'करिश्मा' में बिकिनी सीन्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं. फिल्म में उनके साथ कमल हासन और रीना रॉय भी थे. हालांकि जल्द ही वह फिल्मों से गायब भी हो गईं. बाद में स्वरूप ने कहा कि 80 के दशक के बाद अच्छी फिल्में बननी बंद हो गईं. इसलिए उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और शादी कर के सेटल हो गईं. इस दौरान उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया और टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' में दिखी थीं. इसके बाद वह ये दुनिया गजब की और शांति जैसे टीवी शो भी दिखीं.

स्वरूप संपत ने एक्टर परेश रावल से शादी की. स्वरूप संपत और परेश रावल की पहली मुलाकात थिएटर में ही हुई थी. परेश रावल फिल्मों में अधिकतर विलेन के रोल में नजर आए, लेकिन असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक परेश रावल को पहली बार स्वरूप संपत को देखते ही प्यार हो गया था और उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि उन्हीं से शादी करेंगे. हालांकि स्वरूप संपत से एक  साल तक यह बात नहीं कह सके. स्वरूप उनके बॉस की बेटी थीं.

2021 में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में परेश ने स्वरूप के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने दोस्त महेंद्र जोशी से इस बारे में बताया था कि इसी लड़की से मैं शादी करुंगा. तब उनके दोस्त महेंद्र ने कहा था कि' तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है. यह उस कंपनी के बॉस की बेटी है तो मैंने बोला, 'किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ ही शादी करुंगा.

हालांकि 12 साल बाद 1987 में परेश रावल और स्वरूप संपत ने शादी कर ली और दोनों के दो बच्चे आदित्य और अनिरुद्ध. स्वरूप संपत अब भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हैं और अब दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं और जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे. तब उन्होंने स्वरूप को बच्चों के लिए एजुकेशन प्रोग्राम का हेड चुना था. स्वरूप ने कई किताबें लिखी हैं और अब समाज सेवा में व्यस्त रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: