कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई जगह शराब और पान की दुकानें खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर बॉलीवुड कलाकार लगातार ट्वीट कर रहे हैं और अपने विचार साझा कर रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वाइन शॉप खोलने से पहले सरकार की अपील है कि पीने के बाद सीधे अपने घर जाएं.
Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील-
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 4, 2020
"कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जायेगा।
परेश रावल (Paresh Rawal) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. अपने ट्वीट में परेश रावल ने लिखा, "वाइन शॉप खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील. कृप्या पीने के बाद गाड़ी सीधे घर ले जाएं. कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा." परेश रावल से पहले जावेद अख्तर ने भी शराब की दुकानें खोले जाने पर ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने कहा था, "लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे. किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है. वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी."
बता दें, लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब की दुकानें खुलने से दिल्ली सहित कई जगह सरकार का यह फैसला सिरदर्द बनता जा रहा है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग ठेकों के आगे 500-500 लोगों की कतारों में लगे हुए हैं. वहीं, सरकार के आदेश के मुताबिक शराब की दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं