एक्टर पंकज त्रिपाठी और उनकी वाइफ मृदुला की शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं. वहीं इसी सेलिब्रेशन की झलक एक्टर की वाइफ ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई, जिसमें स्त्री 2 एक्टर को पत्नी को अंगूठी पहनाते और उनके सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद कपल एक-दूसरे को गले लगाते हैं और एनिवर्सरी केक काटते हुए नजर आते हैं. जबकि वहां मौजूद मेहमान चीयर और तालिया बताते हुए नजर आते हैं.
वीडियो में पंकज त्रिपाठी बेज कुर्ते पजामे के साथ ट्रेडिशनल जैकेट पहने दिख रहे हैं. जबकि मृदुला पीले सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा कपल की बेटी आशी त्रिपाठी भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो और तस्वीरों के साथ मृदुला ने कैप्शन दिया और जब हम 21 के होते हैं. इसके साथ हार्ट इमोजी भी शेयर किया गया है.
बता दें, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से फेम मिला. वहीं उनकी स्त्री 2 को भी काफी पसंद किया गया है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था. वहीं वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार का कैमियो देखने को मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं