बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है. हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कमाल आर खान ने सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की डेब्यू फिल्म 'पल-पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) को लेकर ट्वीट किया है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने करण देओल और उनकी फिल्म को लेकर ट्वीट किया हो. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट किया था, जो खूब सुर्खियों में रहा था.
Housefull 4 Trailer: कलाकारों की दोहरी भूमिका और कॉमेडी का तड़का है 'हाउसफुल 4'- देखें Video
Film #PalPalDilKePaas collected 6Cr in first week and it's a biggest disaster of any newcomer till date because of heavy budget of 65Cr! Film is discontinued from the theatres. Now Inder Kumar will never make film with Karan Deol who did sign him before the release of #PPDKP!
— KRK (@kamaalrkhan) 27 सितंबर 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म की कमाई और डायरेक्टर इंदर कुमार को लेकर यह ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'पल-पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) के पहले हफ्ते का कलेक्शन सिर्फ 6 करोड़ रुपये है. फिल्म के बजट को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म डिजास्टर साबित होगी. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
त्रिशला दत्त से फैन्स ने पूछा 'कब आ रही हो फिल्मों में' तो संजय दत्त की बिटिया से मिला ये जवाब
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद कमाल आर खान ने सबसे 'बिग बॉस 3' के जरिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान अब फिल्मों में न आने के बाद भी अपने ट्वीट को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इसके अलावा कमाल आर खान अकसर अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों पर रिव्यू भी देते हैं.
VIDEO: Dev Anand B'day Special: मुंबई में रहने के लिए देव आनंद को बेचनी पड़ी थी अपनी बेशकीमती चीज
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं