लता मंगेशकर के गाने पर पाकिस्तानी लड़की का डांस सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ और भारत में भी इसे इतना पसंद किया कि अब पाकिस्तानी शादियों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं. इन वीडियोज को भी भारत में देखा और पसंद किया जा रहा है, ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सूट-बूट पहने एक शख्स संगीत सेरिमनी में कमाल का डांस कर रहा है. वीडियो पर 58 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस शख्स के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में काले रंग के सूट में नजर आ रहा शख्स कमाल का डांस कर रहा है. दरअसल, ये वीडियो पाकिस्तान की किसी शादी का है. शादी के फंक्शन में ये शख्स बॉलीवुड सॉन्ग ‘घूंघरू टूट गए' के रिमिक्स वर्जन पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करता दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे ये शख्स कोई ट्रेंड डांसर या फिल्म जगत से जुड़ा कोई स्टार हो. उसके स्टेप्स और स्टाइल दोनों को ही देख ये किसी सेलिब्रिटी सा जान पड़ता है. सोशल मीडिया पर भी लोग कुछ ऐसे ही कमेंट्स कर रहे हैं.
वहीं इंस्टाग्राम पर कुछ लोग इस शख्स को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी का हमशक्ल बता रहे हैं. इस शख्स को देखकर आपको भी इसमें शेखर की झलक नजर आएगी. चेहरा ही नहीं स्टाइल और फिटनेस भी काफी कुछ उनकी तरह नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने वीडियो में दिख रहे शख्स के लिए ‘शेखर रिजावानी' लिखा. वहीं एक यूजर ने लिखा, ये शेखर हैं क्या.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं