Viral Video: फिल्ड रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टर रिपोर्टिंग के दौरान हर हद पार कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिपोर्टर बाढ़ को कवर करने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देता है. अब बाढ़ की स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने वाले एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल क्लिप में उस व्यक्ति का सिर पानी से बाहर निकला हुआ है, जब वह मामले को रिपोर्ट कर रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Dangerous,deadly,killer #Pakistani #Reporting..
— Anurag Amitabhانوراگ امیتابھअनुराग अमिताभ (@anuragamitabh) August 27, 2022
There is #FloodinPakistan and news channels,army and #ImranKhan too
All 4 become uncontrollable,can do anything..#PakistanFloods #PakArmy #flood pic.twitter.com/aI5KeRsiwL
अनुराग अमिताभ नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, डेंजरस, डेडली, किलर पाकिस्तानी रिपोर्टिंग. इस वीडियो को देख कर कई यूजर्स ने पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति, इसकी नैतिकता और मीडिया के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने की धारणा के बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर किया है. हालांकि, यह पाकिस्तानी रिपोर्टर शायद मीडिया और उसकी नैतिकता से बेखबर अपनी ही धून में रिपोर्ट कर रहा है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का किसी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हुए है. इससे पहले, श्रीदेवी की मौत को रीक्रिएट करने वाले रिपोर्टर को फटकार लगाई गई थी. श्रीदेवी का बाथटब में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो कुछ साल पहले पाकिस्तान के एक न्यूज रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) का वायरल हुआ था. यह फनी वीडियो (Chand Nawab Video) इतना पसंद किया गया कि बॉलीवुड में चांद नवाब को फिल्माया गया था. इस रोल को नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं