आखिरी वक्त तक बेटे का इंतजार करती रहीं 'पाकीजा' की अभिनेत्री, वृद्धाश्रम में तोड़ा दम
फिल्म 'पाकीजा' समेत 100 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं दिग्गज अभिनेत्री गीता कपूर के निधन के बाद फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट किया, "दुखद है कि अपने बच्चों को आखिरी बार देखने की उम्मीद में गीता कपूर का देहांत हो गया." पंडित ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर दो दिन तक अस्पताल में रखा जायेगा ताकि उनका परिवार आकर उसे ले जाये. रविवार को उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आराध्या कपूर मां के पार्थिव शरीर को बरामद करने अंबोली पुलिस स्टेशन आईं. बातों-बातों में आराध्या ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी मां वृद्धाश्रम में रह रही थीं.The daughter & sisters of late actress #GeetaKapoor Ji performed her last rites, late last night. Even though Dr. Tripathi, Old Age Home sisters, #ArchanaShourie & I requested them to inform us so that we, who stood by her pain, are part of her last journey. But they didn’t. Sad!
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 28, 2018
एयरहोस्टेस हैं गीता कपूर की बेटी
अशोक पंडित के मुताबिक, गीता कपूर की बेटी आराध्या पेशे से प्राइवेंट कंपनी में एयरहोस्टेस हैं. इस कंपनी के विमान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा उपयोग किए जाते हैं.
गुप्त रूप से अंतिम संस्कार चाहती हैं आराध्या
अशोक पंडित के ट्वीट के मुताबिक, आराध्या गुप्त रूप से मां गीता कपूर का अंतिम संस्कार कराना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि कोई भी इसमें हस्तक्षेप न करे. अशोक लिखते हैं कि अब मुझे समझ आया कि पहले उसने अपनी मां को अकेले क्यों छोड़ दिया था. अशोक पंडित ने आराध्या से अंतिम संस्कार में शामिल होने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने फिल्म उद्योग से जुड़े, डॉक्टर्स और वृद्धाश्रम के लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात रखी, लेकिन आराध्या ने साफ इनकार कर दिया.
मां के हालात से बेखबर बेटी!
अशोक पंडित ने जब आराध्या से पूछा कि वह अब तक क्यों नहीं सामने आईं? इसपर उन्होंने कहा कि वह मां की बिगड़ी तबियत से बेखबर थीं. वह नहीं जानती थी कि गीता कपूर वृद्धाश्रम में रह रही हैं. यह सुनकर अशोक पंडित और डॉक्टर त्रिपाठी हैरान रह गए, क्योंकि दोनों जानते थे कि वह झूठ बोल रही हैं. आखिर में अशोक लिखते हैं कि मनुष्य होने के नाते हमने अपने कर्तव्य निभाए. भगवान गीता कपूर की आत्मा को शांति दें.
बता दें, गुजरे जमाने की अभिनेत्री गीता कपूर को अनियमित रक्तचाप की शिकायत के बाद उनके बेटे राजा ने अप्रैल 2017 में उन्हें गोरेगांव उपनगर के एसआरवी अस्पताल में भर्ती कराया था. एटीएम से पैसा निकालने की बात कहकर उनका बेटा अस्पताल से चला गया और फिर कभी वापस नहीं आया. अपने बच्चों द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद फिल्म निर्माता रमेश तौरानी एवं पंडित उनकी दवाओं का खर्च उठाते थे. तौरानी एवं पंडित ने उन्हें अंधेरी पश्चिम के जीवन आशा वृद्धाश्रम में रखा. उन्होंने अपने बेटे पर बुरा बर्ताव करने एवं नियमित रूप से भोजन न देने का आरोप भी लगाया था. कपूर के बेटे राजा पेशे से एक कोरियोग्राफर और उनकी बेटी एयर होस्टेस है.
शनिवार को गीता कपूर के निधन की खबर देते हुए अशोक पंडित ने लिखा, "अभिनेत्री गीता कपूर (67) के पार्थिव शरीर के पास हूं. पिछले साल उनके बच्चे उन्हें एसआरवी अस्पताल में छोड़ गये थे. उन्होंने उपनगर के एक वृद्धाश्रम में आज सुबह अपनी अंतिम सांस ली. हमने उन्हें सेहतमंद रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बेटे और बेटी का इंतजार उन्हें दिन प्रतिदिन कमजोर बनाता गया."Standing besides the dead body of Actress #GeetaKapoor 57 who was abandoned by her kids in #SRVHospital a year back breathed her last at a suburban Old age home today morning. We tried our best to keep her healthy but her wait for her Son&daughter made her weaker day by day. #RIP pic.twitter.com/yCChdzeSEt
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2018
भाषा से बात करते हुए पंडित ने कहा , "वृद्धाश्रम 'जीवन आशा' में सुबह करीब नौ बजे उनकी स्वाभाविक मौत हुई. वह पिछले साल से इसी वृद्धाश्रम में रह रही थीं. वह कमजोर होती जा रही थीं और उन्हें तरल भोजन दिया जा रहा था."#LateActressGeetaKapoor’s friends at the Old Age Home bidding her final Good bye. They all were in tears and under shock. Better than her own kids who abandoned her. An unforgettable & heart wrenching experience of mine. #RIP. pic.twitter.com/Spi14ikJBk
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2018
पंडित ने भाषा को बताया , "मरते दम तक उन्हें यही उम्मीद थी कि उनका बेटा राजा एक न एक दिन वृद्धाश्रम से उन्हें घर ले जाने के लिये आयेगा ... और यह तो और भी त्रासद है."#RIPGeetaKapoor Everyone around her tried their best to keep her healthy & happy. But there was always an inherent sorrow in her, longing for her children. We hope that her children return to bid her a final goodbye. pic.twitter.com/kWAfe4Plcz
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2018
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा और आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं