विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

'पद्मावती' के लिए विरोध झेल रहीं दीपिका पादुकोण ने किया पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान का समर्थन

दीपिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि कुछ लोग सिनेमा की ताकत को नहीं समझ पाते कि यह दुनिया में क्‍या कर सकता है.'

'पद्मावती' के लिए विरोध झेल रहीं दीपिका पादुकोण ने किया पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान का समर्थन
दीपिका पादुकोण और पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान.
नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्‍म 'पद्मावती' के चलते जमकर विरोध झेल रही हैं. गुरुवार को करणी सेना ने दीपिका को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी, जिसके बाद मुंबई में उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन देश में खुद विरोध झेल रहीं दीपिका पादुकोण अब पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान के समर्थन में उतरी हैं. दरअसल माहिरा की फिल्‍म 'वरना' को उसकी विवादित कहानी के चलते पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया है, जिसमें एक गर्वनर के लड़के द्वारा एक महिला का बलात्‍कार करने की घटना दिखायी गई है. गुरुवार को अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान जब दीपिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि कुछ लोग सिनेमा की ताकत को नहीं समझ पाते कि यह दुनिया में क्‍या कर सकता है.'

यहां देखें, क्‍या बोलीं दीपिका पादुकोण.


 
पाकिस्‍तानी के टीवी और सिनेमा की जानीमानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्‍म 'रईस' में भी नजर आ चुकी हैं. दीपिका के विचारों को ही आगे बढ़ाते हुए माहिरा ने भी शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा है, 'आज मुझे एहसास हुआ है कि कलाकार कितने ताकतवर होते हैं. हम हैं भी, वरना आखिर क्‍यों हमें बैन किया जाता ? वरना आखिर क्‍यों हमारी फिल्‍में उन्‍हें लिए खतरा होतीं? ताकत के इस खेल में हम हमेशा जीतेंगे.'
 
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फिल्म की रिलीज रुक नहीं सकती

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्‍तानी सेंसर बोर्ड के एक सदस्‍य ने कहा, 'इस फिल्‍म में गर्वनर के बेटे को एक बलात्‍कार के मामले में जोड़ कर दिखाया गया है, जिस पर सबसे ज्‍यादा आपत्त‍ि है. दूसरा इस फिल्‍म में काफी बोल्‍ड डायलोग और सीन हैं. यह फिल्‍म बलात्‍कार की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे हम स्‍वीकार नहीं कर सकते.' फिल्‍म 'वरना' को निर्देशक शेएब मकसूर ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले 'खुदा के लिए' और 'बोल' जैसी फिल्‍में बना चुके हैं.
 
padmavati youtube

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान का यह साथ इंटरनेट पर हुआ Viral

वहीं दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्‍म 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्‍म अपने विषय के चलते देशभर में विरोध झेल रही है. श्री राजपूत करणी सेना का अरोप है कि इस फिल्‍म में एतिहासिक तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.

VIDEO: पद्मावती फिल्‍म मामला : हो रहे हैं जगह-जगह फिल्‍म के खिलाफ प्रदर्शन



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: