
फिल्म पद्मावत को लेकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को धमकी
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने पद्मावत के निदेशक संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को 51 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. महासभा के पदाधिकारियों की बैठक के बाद जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार ने भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘ऐसा करने वाले को 51 लाख रूपये की रकम चांदी की थाली में सजाकर दी जाएगी.’
Padmaavat Box Office Collection Day 1: दीपिका पादुकोण का करारा जवाब, पहले दिन हुई धमाकेदार कमाई
उन्होंने फिल्म का विरोध करने के सवाल पर कहा, ‘भंसाली ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर राजपूतों को नीचा दिखाने का काम किया है. रानी पद्मावती के चरित्र हनन किया है. इसलिए राजपूत समाज उसे उसकी गलती के लिए सबक सिखाकर रहेगा.’
दूसरी ओर, जनपद के सभी सिनेमा संचालकों ने सुरक्षा के सवाल पर ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन न करने का निर्णय लेते हुए सिनेमा हाल के बाहर बड़े-बड़े नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं, ‘पद्मावत का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है और भविष्य में भी नहीं किया जाएगा.’
VIDEO: विवादों के बीच परदे पर 'पद्मावत'
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Padmaavat Box Office Collection Day 1: दीपिका पादुकोण का करारा जवाब, पहले दिन हुई धमाकेदार कमाई
उन्होंने फिल्म का विरोध करने के सवाल पर कहा, ‘भंसाली ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर राजपूतों को नीचा दिखाने का काम किया है. रानी पद्मावती के चरित्र हनन किया है. इसलिए राजपूत समाज उसे उसकी गलती के लिए सबक सिखाकर रहेगा.’
दूसरी ओर, जनपद के सभी सिनेमा संचालकों ने सुरक्षा के सवाल पर ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन न करने का निर्णय लेते हुए सिनेमा हाल के बाहर बड़े-बड़े नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं, ‘पद्मावत का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है और भविष्य में भी नहीं किया जाएगा.’
VIDEO: विवादों के बीच परदे पर 'पद्मावत'
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं