
25 जनवरी को रिलीज होगी 'पद्मावत'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेंसर बोर्ड अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी
दायर एक अवमानना याचिका का जवाब न देने पर नोटिस
25 जनवरी को रिलीज होगी दीपिका-रणवीर की 'पद्मावत'
'पद्मावत' रिलीज को लेकर करणी सेना की धमकी, 'तलवार के साथ स्क्रीनिंग रोकने पहुंचेंगे सिनेमा हॉल'
याचिका में कहा गया था कि याची ने विवादों से घिरी फिल्म को रिलीज करने से रोकने के लिए पूर्व में एक जनहित याचिका दाखिल की थी, जिस पर अदालत ने 9 नवम्बर 2017 को याचिका तो निरस्त कर दी थी, लेकिन उन्हें यह अनुमति दी थी कि वह सिनेमैटोग्राफ सर्टिफिकेशन रूल्स 1983 के नियम 32 के तहत अपना प्रत्यावेदन पेश कर सकते हैं.
Padmaavat Controversy: राजस्थान, MP-गुजरात के बाद अब हरियाणा में बैन फिल्म
याची का कहना था कि उसने 13 नंवबर 2017 को अपना प्रत्यावेदन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को प्रस्तुत कर दिया था, लेकिन अदालत की ओर से दी गई तीन माह की मीयाद बीत जाने के बावजूद उनका प्रत्यावेदन आज तक नहीं तय किया गया. दरअसल याची की ओर से फिल्म को रिलीज करने के खिलाफ तर्क दिया जा रहा है कि फिल्म सती प्रथा को बढ़ावा देने वाली है जबकि सती प्रथा को बढ़ावा देना अपराध की श्रेणी में आता है. अदालत इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी के दूसरे हफ्ते में करेगी.
VIDEO: 'पद्मावत' के खिलाफ सेंसर बोर्ड दफ्तर के बाहर करणी सेना का प्रदर्शन ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)