Paatal Lok 2 Teaser: प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर से जयदीप अहलावत का हाथी राम चौधरी वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस को अब इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के वापसी का बेसब्री से इंतजार था, और यह टीजर दर्शाता है कि इस बार एक नया मामला हाथी राम को उसकी सीमाओं तक खींचेगा. क्या यह अंडरडॉग पुलिसवाला सच का पर्दाफाश करने के लिए सब कुछ दांव पर लगाएगा, या एक जांच में पूरी तरह से खा जाएगी?
टीजर की शुरुआत हाथी राम चौधरी से होती है. जो एक कहानी सुनाते हैं. उनकी कहानी से साफ हो गया है कि पाताल लोक 2 में एक बार फिर से सस्पेंस और थ्रिलर की नई कहानी देखने को मिलेगी. वेब सीरीज के टीजर को देख कई सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इतना डर सा क्यों लग रहा है मुझे.' दूसरे ने लिखा, 'भौकाल मचने वाला है.'
इस बार सच का पीछा करना और भी कठिन होगा, रहस्यों की गहराई बढ़ेगी, और खतरों का स्तर और भी ज्यादा होगा. नया सीजन दर्शकों को एक और गहरे, खतरनाक और जटिल दुनिया में खींचने का वादा करता है. आठ-एपिसोड की पालात लोक 2 का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे का जबकि फिल्म का निर्माता सुदीप शर्मा हैं. पालात लोक 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. पालात लोक 2 इस महीने 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं