ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म स्पेशल होती हैं तो कुछ सिनेमाघरों में अपना जादू चलाने के बाद ओटीटी पर एक बार फिर धमाल मचाती हैं. इस हफ्ते भी कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं जो आपके वीकेंड को एंटरटेनमेंट से भर देंगी. विक्की कौशल की सैम बहादुर से लेकर रणबीर कपूर की एनिमल तक ये फिल्में बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर अपना जादू चलाएंगी. इसके साथ ही रवीना टंडन की भी एक सीरीज आ रही है जिसका नाम कर्मा कॉलिंग है. आइए आपको इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है इस बारे में बताते हैं.
एनिमल
रणबीर कपूर और रश्मिकी मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिल्म में एक पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में दिखाया गया है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
कर्मा कॉलिंग
रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग यूएस बेस्ड सीरीज रिवेंज पर आधारित है. जो 2011-2015 में आई थी. ये सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
सैम बहादुर
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ सना मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आईं हैं. ये फिल्म 26 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी.
नीरु
नीरू में मोहनलाल, प्रियामणि समेत कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 23 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
एजेंट
एजेंट एक स्पाइ की कहानी है जो आतंकवादी संगठन का सच जानने के लिए एक मिशन पर जाता है लेकिन वहां उसे अपने अतीत का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में अखिल अक्किनेनी, ममूर्ति, डिनो मोरिया और साक्षी वैद्य अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 26 जनवरी को सोनी लिव पर रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं