तमिल फिल्म 'कूझांगल' को 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री के लिए चयनित किया गया है. इसका निर्देशन विनोतराज पी. एस. ने किया है. यह फिल्म शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने वाले एक पति की कहानी पर आधारित है, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली जाती है और फिर वह व्यक्ति अपने छोटे बच्चे को लेकर उसे ढूंढकर वापस लाने के लिए निकलता है. 'कूझांगल' में कई नए कलाकार हैं और इसके निर्माता विग्नेश शिवन एवं नयनतारा हैं.
There's a chance to hear this!
— Vignesh Shivan (@VigneshShivN) October 23, 2021
“And the Oscars goes to …. “
Two steps away from a dream come true moment in our lives …. #Pebbles #Nayanthara @PsVinothraj @thisisysr @AmudhavanKar @Rowdy_Pictures
Can't be prouder , happier & content pic.twitter.com/NKteru9CyI
शिवन ने ट्विटर पर फिल्म के चयन की खबर साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, "शायद, यह सुनने का मौका मिले .... और ऑस्कर पुरस्कार दिया जाता है.... अपने जीवन में सपने साकार होने में बस दो कदम की दूरी है." विनोतराज ने कहा कि वह प्यार एवं समर्थन के लिए आभारी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "यह खबर पाने से ज्यादा खुशी कुछ नहीं हो सकती."
इस वर्ष की शुरुआत में 'कूझांगल' को 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रोटरडम (आईएफएफआर) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए टाइगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 94वें एकेडमी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन लॉस एंजिलिस में 27 मार्च 2022 को होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं