
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है. गुरुवार रात शुरू हुए इस ऑपरेशन के जरिए पड़ोसी मुल्क को धूल चटा डाली है. पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोनों के साथ लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर भारत की वायु सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसको भारतीय सेना ने बड़ी ही आसानी से नाकाम कर दिया और कई ड्रोन मार गिराए. वहीं भारतीय सेना के साहस और पाकिस्तान की कायराना हरकत को लेकर भारत की कई हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. पाकिस्तान की हरकत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
कंगना रनौत देश के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पाकिस्तान से जुड़ी एक न्यूज शेयर की है. इस न्यूज के साथ उन्होंने भारत के पड़ोसी मुल्क को कॉकरोच और घिनौना बताया है. कंगना रनौत ने लिखा, 'खूनी कॉकरोच... खौफनाक, आतंकवादियों से भरा घिनौना देश... दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.'

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारत की वायु सेना की टोह लेना चाहता था. इस हरकत का उसे माकूल जवाब दिया गया. सेना ने इसके साथ ही बताया कि कैसे पाकिस्तान अपने वायु क्षेत्र में नागरिक विमानों का इस्तेमाल ढाल के तौर पर कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी सेना की एक और साजिश का खुलासा किया और बताया कि पाक सेना धार्मिक स्थानों को निशाना बना रही है और फिर इसका दोष भारत पर मढ़ रही है. शुक्रवार शाम विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने पूरे सबूतों के साथ पाकिस्तान की नापाक साजिश का पर्दाफाश किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं