जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बन रहे हालातों को लेकर नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी लगातार कमेंट कर रही हैं. हाल ही में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जानें को लेकर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. हर मुद्दे पर अपने विचार रखने वाले प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा, 'भारत की जीत को अपने ऑफिस में अपने मीडिया के दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं, जिन्होंने इस फैसले में एक बड़ा और महत्वपूर्ण रोल निभाया है.'
जम्मू-कश्मीर पर 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने किया ट्वीट, कहा- ये समय भी गुजर...
Celebrating #India'sVictory with my friends from the media in my office who also have played important role in this historic decision of scrapping #Article35A #Art370. #OperationKashmir #Modi'sNayaKashmir. pic.twitter.com/0nQg0kihBC
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 5, 2019
अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने केवल एक ट्वीट नहीं किया बल्कि कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को लेकर भी एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने गाने के बोल बदलकर लिखे हैं. बता दें राज्यसभा में अमित शाह ने धारा 370 (Jammu and Kashmir Article 370 of the Constitution of India) को लेकर कहा कि इसके कई खंड लागू नहीं होंगे.
Gazab ka hai yeh din.. socho zara
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 5, 2019
Omar- Hum hai akele
Mehbooba- Hum bhi akele
Amit Shah- Maza aa raha hai?
Public- Kasam se #ModiHaiToMumkinHai #MissionKashmir
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 'धारा 370 (Article 370)' का सिर्फ खंड एक बचा रहेगा. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है. अमित शाह ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं