विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

पुराने गानों के आज भी शौकीन हैं बॉलीवुड फैंस, राज कपूर से लेकर राजेश खन्ना तक, इन 6 पुराने गानों को मिल चुके कई मिलियन व्यूज

जब से बॉलीवुड की शुरुआत हुई है तब से अब तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. लेकिन आज भी कई फैंस ऐसे हैं, जिन्हें बॉलीवुड गाने पसंद हैं. वहीं इन गानों को देखकर फैंस का कहना है आइकॉनिक तो ऑइकॉनिक ही रहता है.

पुराने गानों के आज भी शौकीन हैं बॉलीवुड फैंस, राज कपूर से लेकर राजेश खन्ना तक, इन 6 पुराने गानों को मिल चुके कई मिलियन व्यूज
आज भी फैंस के लिए आइकॉनिक हैं ये बॉलीवुड के पुराने गाने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गाने इन दिनों या तो किसी की कॉपी देखने को मिलते हैं या फिर किसी गाने का रीमेक. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गानों के बोल से लेकर धुन सब कुछ नया होता था. यहां तक कि उसमें काम करने वाले कलाकार भी इन गानों में चार चांद लगा देते थे. हालांकि अब नई फिल्मों में वैसे गानें नहीं मिलते. लेकिन आज हम आपके लिए उन पुराने गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो साल 2023 में भी फैंस सुनते हैं. इतना ही नहीं इन गानों को कई मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं, जिनमें राज कपूर से लेकर राजेश खन्ना तक के पुराने गाने शामिल हैं.

पहला गाना अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल का है, जिसे यूट्यूब पर करीब 110 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना साल 1982 में आई फिल्म नमक हलाल का है. गाने का नाम के पग घुंघरू बांध है, जिसे किशोर कुमार ने गाया और दिवंगत बप्पी लहरी ने संगीत दिया है. वहीं गीतकार अंजान और प्रकाश मेहरा हैं. इस गाने को सुनकर आज भी फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

देव आनंद, शकीला और शीला वाज का गाना ओ लेके पहला पहला प्यार आज रिमिक्स वर्जन में रील्स और डांस शो में इस्तेमाल होता है. लेकिन आज भी 1956 में आई फिल्म सीआईडी का ओरिजनल वर्जन फैंस सुनना पसंद करते हैं. तभी तो इस गाने को 66 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी बढ़ रहे हैं. गाने की बात करें तो यह दिग्गज सिंगर शमशाद बेगम, मोहम्मद रफी, आशा भोसले ने गाया है. जबकि इसके गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत निर्देशक ओ.पी.नय्यर हैं.

शम्मी कपूर और शशि कपूर ही नहीं उनकी फिल्म और फिल्मों के गानें फैंस भुलाए नहीं भूलते तभी तो 1965 में आए जब जब फूल खिले का ये समा, समा है ये प्यार का गाना आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है. इसे 57 मिलीयन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को शशि कपूर ने गाया है. जबकि गाने में आगा, कमल कपूर, नंदा, शम्मी कपूर और शशि कपूर हैं. वहीं संगीत निर्देशक कल्याणजी आनंदजी और गीतकार आनंद बख्शी हैं.

राजेश खन्ना के गाने और फिल्में अमर हैं. इसी तरह 1983 में आई सौतन फिल्म का गाना शायद मेरी शादी का ख्याल
फैंस को काफी पसंद हैं. इस गाने को करोड़ों मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. स्टार कास्ट की बात करें तो राजेश खन्ना के अलावा फिल्म में टीना मुनीम, प्रेम चोपड़ा, पद्मिनी कोल्हापुरे, श्रीराम लागू, प्राण, शशिकला, सत्येन कप्पू और विजय अरोड़ा हैं. जबकि यह हिट गाना लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है. वहीं संगीत निर्देशक उषा खन्ना और गीतकार सावन कुमार और प्रदीप कौशिक हैं.

राज कपूर का किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार गाना आज भी किसी के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए काफी इसी के चलते आज भी 1959 में आए इस गाने को करोड़ों मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं राज कपूर, नूतन, नज़ीर हुसैन, ललिता पवार, मोतीलाल, शुभा खोटे, मुकरी और हेलेन इस स्टार स्टड कास्ट से फिल्म में पहले ही चार चांद लग चुके हैं. इस गाने को मुकेश ने गाया है. जबकि संगीत निर्देशक शंकर जयकिशन और गीतकार शैलेंद्र हैं.

इन दिनों भले ही अमृता सिंह फिल्मों में कम नजर आती हैं जब वह फिल्मों की जान थीं. 1994 में आई फिल्म बटवारा का गाना थारे वास्ते रे ढोला आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है. इस गाने को अनुराधा पौडवाल, अलका याग्निक और कविता कृष्णमूर्ति गाया है. जबकि फिल्म में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, डिंपल कपाड़िया और पूनम ढिल्लों जैसे दिग्गज कलाकार हैं. वहीं संगीत निर्देशक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और गीत हसन कमाल का है. वहीं निर्देशक जे पी दत्ता हैं.

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com