
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीजर में सेक्सी आवाज में बात करने की कोशिश कर रही हैं विद्या
'तुम्हारी सुलु' में हाउस वाइफ बनी नजर आएंगी विद्या बालन
इस फिल्म का निर्देशन सुरेन त्रिवेनी कर रहे हैं
यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी सुलु' की टीम के साथ जमकर पार्टी कर रही हैं विद्या बालन...

इस फिल्म में विद्या बालन लेट नाइट रेडियो जॉकी बनी नजर आएंगी.
'तुम्हारी सुलु' की टैग लाइन है 'मैं कर सकती है'. इस फिल्म में विद्या बालन एक लेट नाइट रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगी, जो मुंबई में रहती है. विद्या बालन के पति का रोल मानव कौल ने किया है जबकि विद्या की बॉस के किरदार में नेहा धूपिया नजर आएंगी. इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने निर्देशित किया है. वे इससे पहले कई एड-फिल्में बना चुके हैं. टीजर में विद्या बालन सेक्सी आवाज निकालने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं.
आप भी देखें फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का यह टीजर.
हाल ही में इस फिल्म को लेकर विद्या बालन ने कहा था 'फिल्में तो समाज का आइना हैं, ये समाज से ही प्रभावित होती हैं. मैं मानती हूं कि फिल्मों में ताकत होती है कि वो लोगों की जिंदगी को प्रभावित करे और देखने वालों के दिल को छुएं. सिनेमा में ताकत है लेकिन बदलाव हमेशा समाज से ही आता है.'
VIDEO: लखनऊ सेंट्रल के कलाकार फरहान अख्तर और डायना से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं